दुधमुंहे बच्चे के साथ विवाहिता को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाला



संवाद सहयोगी, किशनगंज: दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति और ससुराल वालों द्वारा महिला को मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा बुधवार को उस वक्त हुआ जब पीड़िता न्याय की गुहार लगाने एसपी कुमार आशीष के पास जा पहुंची। हालांकि एसपी के चुनाव संबंधित बैठक में व्यस्त रहने के कारण पीड़िता न्याय की फरियाद लेकर महिला थाना पहुंची। जहां पीड़िता की लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कोचाधामन थाना क्षेत्र के बैरबन्ना चकंदरा निवासी रेहाना खातून की शादी जनवरी 2018 में सलामपुर, अलताहाट निवासी वहाब अली के पुत्र मु. मुख्तार के साथ हुई थी। शादी के वक्त मायके वालों ने उसके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए कई उपहार भी दिये थे। शादी के छह माह बाद ही पति और ससुराल वाले दो लाख रुपये और बाइक की मांग कर रेहाना को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। बावजूद जब रेहाना ससुराल वालों की मांग पूरी नहीं कर सकी तो उसका खाना पीना बंद कर दिया गया और बेरहमी से पिटाई की जाने लगी। पति ने उसे अपने कमरे से निकाल कर मवेशी घर में रहने के लिए विवश कर दिया। रेहाना की स्थिति की जानकारी मिलने के बाद मायके वालों की पहल पर समस्या के समाधान के लिए कई बार स्थानीय स्तर पर पंचायती की गई। लेकिन पति और ससुराल वालों ने पंचायती में भाग नहीं लिया और पीड़िता को दो दुधमुंहे बच्चे के साथ घर से निकाल दिया। घटना के बाद पीड़िता ने अपने मायके में शरण ले ली और बुधवार को न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंच गई।
एक नजर की दूसरी फाइल यह भी पढ़ें
-------------
कोट - पीड़िता की लिखित शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। जांच में मामला सत्य पाये जाने पर आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। - पुष्पलता कुमारी, महिला थानाध्यक्ष
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार