दुर्गापूजा को ले सरकारी गाइड लाइन का करें पालन

आरा। वैश्विक महामारी कोविड-19 के बीच पड़ रहे दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने केंद्र सरकार के निर्देश के आलोक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी को दिशा-निर्देश जारी किया है। साथ ही आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। आदेश में कहा गया है कि दुर्गापूजा में बड़ी संख्या में लोग पूजा पंडाल, मंडप, मंदिर, शिवालय इत्यादि स्थानों पर एकत्रित होते हैं लेकिन कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वार निर्गत निर्देशों का पालन इस अवसर पर सख्ती से किया जाना अनिवार्य है। कंटेनमेंट जोन के बाहर दुर्गा पूजा के आयोजन के संबंध में निम्नलिखित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं तथा जिलाधिकारी ने सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का आदेश सभी अनुमंडल पदाधिकारी को दिया है। उन्होंने कहा है कि दुर्गा पूजा आयोजन मंदिरों में या निजी रूप से घर पर ही किया जाए।


---
मंदिरों में आयोजन के लिए निम्न शर्तें होगी :
-- मंदिर में पूजा- पंडाल, मंडप का निर्माण किसी विशेष विषय पर नहीं किया जाएगा
-- इसके आसपास कोई तोरण द्वार अथवा स्वागत द्वार नहीं बनाया जाएगा
-- जिस जगह मूर्तियां रखी गई है, उस स्थान को छोड़कर शेष भाग खुला रहेगा
-- सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली का उपयोग नहीं किया जाएगा
-- इस अवसर पर किसी प्रकार के मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा
-- पूजा स्थल के आसपास खाद्य पदार्थ का स्टाल नहीं लगाया जाएगा
-- किसी प्रकार के विसर्जन जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी
-- जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित चिन्हित स्थानों पर ही मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा
-- विसर्जन विजयादशमी 25 अक्टूबर 2020 को ही पूर्ण कर लिया जाएगा
-- कोई सामुदायिक भोज, प्रसाद का वितरण नहीं किया जाएगा
-- आयोजकों, पूजा समितियों द्वारा किसी रूप में आमंत्रण पत्र जारी नहीं किया जाएगा
-- मंदिर में पूजा पंडाल, मंडप के उद्घाटन के लिए कोई सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा
-- मंदिर में पूजा के आयोजकों द्वारा पर्याप्त सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी
-- किसी भी सार्वजनिक स्थलों होटल, क्लब आदि पर गरबा, डांडिया, रामलीला इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा
----- सार्वजनिक स्थान पर आयोजित नहीं किया जाएगा रावण दहन का कार्यक्रम
आरा: जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने अपने आदेश में कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर लोगों की भीड़ जुटने की संभावना ज्यादा होती है, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा रहेगा। ऐसी स्थिति में रावण दहन का कार्यक्रम नहीं होगा।
---
एसडीओ, बीडीओ व सीओ को मिली जिम्मेवारी:
जिलाधिकारी ने दशहरा पर्व के मद्देनजर जारी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को दिया है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार