कैनबरा, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया में बुधवार तक कोरोनावायरस से 904 लोगों की मौत हो गई है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंगलवार तक कोरोनावायरस से 899 लोगों की मौत हो गई थी, जो बुधवार दोपहर तक 904 तक पहुंच गई।
कैनबरा में स्वास्थ्य मंत्री ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि 904 मामलों में 690 मामले होम क्वारंटीन के थे।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के हिसाब से पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 25 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 27,341 तक पहुंच गई है।
-आईएएनएस
एवाईवी/एसजीके