भारत में धीरे-धीरे दम तोड़ रहा है कोरोना वायरस, इस रिपोर्ट से मोदी सरकार को मिलेगी बड़ी राहत

नई दिल्ली

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 72 लाख से अधिक हो चुके हैं हालांकि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है और अब तक 63 लाख से ज्यादा लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 74,632 कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। देश में अब तक 63,01,927 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इसी अवधि में 63,509 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद संक्रमण का आंकड़ा 72,39,389 हो गया है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 730 संक्रमित अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,10,586 हो गयी है। कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने के कारण सक्रिय मामले 11,853 घटकर 8,26,876 हो गये। देश में अभी सक्रिय मामलों का प्रतिशत 11.42 और रोगमुक्त होने वालों की दर 87.05 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.53 फीसदी रह गयी है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 7021 कम होकर 205884 रह गये हैं जबकि 187 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 40,701 हो गयी है। इस दौरान 15,356 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढकऱ 1297252 हो गयी।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 2,317 कम होने से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,13,478 हो गई हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 10,123 पर पहुंच गया है तथा अब तक 6,02,505 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 1128 कम होने से सक्रिय मामले 42,855 रह गये। राज्य में अब तक 6,291 लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 7,14,427 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान 733 मरीज कम हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 38,082 हो गये हैं तथा इस महामारी से 6466 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,97,570 मरीज ठीक हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 43,239 हो गयी है तथा 10,371 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 6,12,320 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। केरल में सक्रिय मामले 95,493 हो गये तथा 1046 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढकऱ 2,07,357 हो गयी है। ओडिशा में सक्रिय मामले 22,892 हो गये हैं और 1057 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त लोगों की संख्या 2,32,988 हो गयी है। राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले में 955 की बढ़ोतरी हुई है जिससे यह संख्या 21,490 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 5,854 हो गयी है तथा अब तक 2,86,880 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के 23,728 सक्रिय मामले हैं और 1241 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,91,269 लोग इस महामारी से ठीक हुए है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 30,988 सक्रिय मामले हैं तथा 5,744 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 2,65,288 लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 8,212 हो गयी है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढकऱ 1,13,105 गयी है जबकि अब तक 3,894 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 14,661 है तथा 1,32,429 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 2671 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 15,187 हैं तथा 3584 लोगों की मौत हुई है और 1,34,990 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।
बिहार में सक्रिय मामले 10,835 हो गये हैं। राज्य में 961 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,87,059 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1679, हरियाणा में 1601, जम्मू-कश्मीर में 1340, छत्तीसगढ़ में 1306, असम में 830, झारखंड में 805, उत्तराखंड में 782, पुड्डुचेरी में 567, गोवा में 514, त्रिपुरा में 318, हिमाचल प्रदेश में 254, चंडीगढ़ में 197, मणिपुर में 97, लद्दाख में 64, मेघालय में 65, सिक्किम में 59, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 55, अरुणाचल प्रदेश में 28, नागालैंड में 19 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

अन्य समाचार