मध्यप्रदेश के सागर जिले में आईपीएल के नाम पर सट्टा खेले जाने का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने 63 लाख रुपये नगद बरामद किए जाने के साथ चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुालिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर रात को कोतवाली थाना क्षेत्र के भीतर बाजार इलाके में आईपीएल पर सट्टा होने की सूचना मिली। यह सट्टा चेन्नई सुपर किंग और रियल चैलेंजर बेंगलुरु के मैच पर खिलाया जा रहा था। पुलिस ने दबिश दी तो वास्तविकता का खुलासा हो गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के अनुसार, पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लेने के साथ उनके पास से 63 लाख नौ हजार की नगदी, एक रिवॉल्वर, एक देशी कट ्टा व दो कारतूस और सात मोबाइल व एक टीवी सेट भी जब्त किया है।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस