शेखपुरा। बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के फैजाबाद मोहल्ले में जदयू प्रत्याशी सुदर्शन कुमार के साथ घूमने पर जदयू के अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष की पिटाई कर दी गई। इस पिटाई में बुजुर्ग प्रखंड अध्यक्ष मुख्तार कुरैशी जख्मी हो गए। उनके द्वारा स्थानीय थाना मिशन ओपी में प्राथमिकी के लिए मंगलवार की शाम ही आवेदन दिया गया था, परंतु बुधवार तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई। बाद में पुलिस के दबाव में समझौता भी करा दिया गया।
इस संबंध में मुख्तार कुरैशी ने बताया कि जदयू प्रत्याशी सुदर्शन कुमार मोहल्ले में वोट मांगने के लिए आए तो मैं उनके साथ घूमने चला गया। इसके बाद मोहल्ले के ही मो सेराज नामक युवक उनके घर आकर गाली-गलौच करने लगे। साथ ही भाजपा और जदयू का समर्थन करने पर जान से मारने की धमकी भी दी और उनके साथ मारपीट की गई। इसके लिए स्थानीय मिशन ओपी में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन मंगलवार की शाम को ही दे दिया गया। उधर थाना अध्यक्ष मो. फैयाज अंसारी ने बताया कि बुधवार को दोनों पक्ष को बुलाकर समझौता करा दिया गया है।
17 को डीआइजी करेंगे चुनावी तैयारियों की समीक्षा यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस