रिचा चड्ढा को लेकर दिए गए बयान पर पायल घोष ने मांगी माफी, बॉम्बे हाईकोर्ट में आपसी सहमति से केस सॉल्व
नम्रता शर्मा- अनुराग कश्यप(Anurag Kashyap) पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष(Payal Ghosh) इन दिनों सुर्खियों में हैं। अनुराग को लेकर दिए गए बयान के बीच पायल ने रिचा चड्ढा, हुमा कुरैशी और माही गिल का नाम भी लिया था। इससे आहत होकर रिचा ने पायल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया था। सूत्रों की मानें तो पायल ने रिचा से माफी मांग कर इस केस को खत्म कर लिया है।
दरअसल पिछले काफी दिनों से ये मामला मुंबई हाईकोर्ट में गूंज रहा था। मामले पर सुनवाई करते हुए मुंबई हाईकोर्ट में दोनों पक्षों को आपसी सहमति करने के लिए 2 दिन का वक्त दिया था। बुधवार को दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया। पायल घोष ने रिचा चड्ढा(Richa Chaddha) के खिलाफ दिए गए अपने बयान को वापस ले लिया और बिना शर्त माफी मांग ली।जिसके बाद रिचा चड्ढा ने अपने मानहानि के मुकदमे को वापस ले लिया।
Court records that the suit against Payal Ghosh ends as she and Richa have reached a settlement.The Court records that Kamaal R. Khan and the news channel will contest the suit.The Court grants Kamaal R. Khan 4 weeks to file a reply.
पायल घोष के वकील की तरफ से बुधवार को कोर्ट में बताया गया कि आपसी बातचीत के बाद विवाद को सुलझा लिया गया है और सहमति की शर्तें मानी गई हैं। जिसके बाद रिचा चड्ढा ने अपने मानहानि के मुकदमे को भी तुरंत वापस ले लिया। इसी को लेकर पायल घोष ने सोशल मीडिया पर बैक टू बैक कई ट्वीट कर जानकारी दी।
पायल ने तंज कसते हुए लिखा- हम आपकी सारी शर्तें मानने के लिए तैयार है लेकिन आपको इसे बिना शर्त माफी लिखना पड़ेगा। सिर्फ ईगो संतुष्ट करने के लिए !अगले ट्वीट में पायल ने लिखा- भारत के लोग काफी समझदार है वो जानते हैं कि इस मामले में ना कोई जीता है ना कोई हारा है। ये विन विन केस रहा है।
We are ready with all your conditions but only you have to write it’s unconditional apology, kids or what.. just to satisfy ego .. Lol..!!
आपको बता दें एक न्यूज़ चैनल को दिए गए बयान में पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर आरोप लगाते हुए कहा था कि अनुराग ने उन्हें कथित तौर पर बताया कि रिचा चड्ढा, माही गिल और हुमा कुरैशी जैसी अभिनेत्रियां उन्हें सैक्शुएली फेवर करती है। पायल के इस बयान पर रिचा चड्ढा ने आपत्ति जाहिर करते हुए उन्हें नोटिस भेजा था।
Related Story