केला एक ऐसा जबरदस्त फल हैं जिसको खाने से बहुत ज्यादा ताकत आती हैं और मोटापा भी बहुत आराम से बढ़ता हैं। रोजाना एक केला खाने से बहुत सारे फायदे होंगे। केला को नाश्ते में दूध के साथ खाया जाए तो यह हमें जिंदगीभर के लिए बहुत हेल्थी रखता हैं। वही पुरे दिन काम करने की एनर्जी बनी रहती हैं। आईये जानते हैं केले से होने वाले फायदों के बारे में.
*केले में रेशा पाया जाता है, जिससे पाचन क्रिया बहुत मजबूत होती है। केला खाने से आपको कब्ज की शिकायत कभी नहीं होगी। यात्रा करते समय इसको जरुर आजमा कर देखना चाहिए।
*डिप्रेशन या तनाव से घिरे रहने वाले लोगों के लिए भी केला बहुत अधिक फायदेमंद होता है, केले में ट्रायफोटोपन पाया जाता है, जो कि दिमाग को पूरी तरह रिलैक्स कर देता है। नियमित केला खाने से शरीर में खून का स्तर बहुत बढ़ता है।
*दूध के साथ केला और शहद मिलाकर पीने से बहुत अच्छी नींद आती है। नींद कम आने की शिकायत दूर होती है।
*केले में पोटैशियम पाया जाता है, जो ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए बहुत लाभदायक है। केला खाने से थका हुआ दिमाग, ऊर्जा से भर जाता है, और बुद्धि भी बहुत बढ़ती है।
*केले का शेक पेट को ठंडक पहुंचाता है। केला ब्लड शुगर को पूरी तरह कण्ट्रोल में रखता है।
ं-
जानिये क्यों, फोटो देखने से बच्चों के सीखने की क्षमता होती है कम