ऐसे पायें छुटकारा, अगर आप हैं पथरी के दर्द से परेशान

किडनी और मूत्राशय की पथरी का दर्द वाकई बहुत जानलेवा और बहुत असहनीय होता है। इसकी पीडा और जलन बहुत ज्यादा असहज कर देती है।

लोग इसके लिए संभवतः कई सारे इलाज बताते हैं, लेकिन इसका इलाज भी आपके किचन में ही है। और वो है करेला। इस इलाज से पथरी गलकर मूत्रमार्ग से बाहर आ जाएगी और जानलेवा दर्द से बहुत हद तक राहत मिलेगी।
पथरी के रोगियों को दो करेले का रस पीने और करेले की सब्जी खाने से आराम मिलता है, इससे पथरी गलकर बाहर निकल जाती है । 20 ग्राम करेले के रस में शहद मिलाकर पीने से पथरी गल कर पेशाब के रास्ते निकल जाती है।
इसके पत्तों के 50 मिलीलीटर रस में थोड़ी-सी हींग मिलाकर पीने से पेशाब बहुत खुलकर आता है । पथरी होने पर करेले का रस नियमित सेवन अवश्य करना चाहिए इससे पथरी गलकर निकल जाती है।
पथरी गुर्दे की हो या मूत्राशय की, इसे तोड़कर बाहर निकालने की पूरी क्षमता करेला रखता है । करेले का रस दिन में दो बार और दोनों समय भोजन में करेले की सब्जी अवश्य खानी चाहिए।
ं-
जानिये कैसे, बासी चावल का सेवन सेहत के लिए होता है बहुत फायदेमंद

अन्य समाचार