क्या रोगियों में सुनने की क्षमता पूरी तरह से खत्म कर रहा है कोरोना वायरस, जानिए

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मामले लगातार देश और दुनिया में बढ़ते जा रहे हैं. अभी तक कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है. हर दिन इसको लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब ऐसी ही एक नई बात कोरोना को लेकर सामने आई है जिसने एक बार फिर संक्रमित लोगों की चिंता बढ़ा दी है.

दरअसल पता चला है कि कोरोना वायरस कुछ रोगियों में सुनने की क्षमता को हानी पहुंचा रहा है. इस बात का पता एक अध्ययन से चला है. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन की 'जर्नल बीएमजे' में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, 45 साल के एक कोविड-19 और अस्थमा से संक्रमित शख्स को ICU (इंटेंसिव केयर यूनिट) में वेंटिलेशन पर रखा गया था.
मरीज को यहां एंटी-वायरल ड्रग रेमेडिसवीर और नसों में स्टेरॉयड दिया गया था. ICU से निकलने के तकरीबन एक हफ्ते बाद उस मरीज के कान में अजीब से झनझनाहट (रिंगिंग साउंड) होने लगी और बाद में बाएं कान से सुनने की शक्ति चली गई.
इस घटना के बाद डॉक्टर्स ने अपनी सफाई में कहा, 'मरीज के कान में कोई समस्या नहीं थी. इसलिए उसे ऐसी कोई दवा नहीं दी गई थी, जिससे उसकी सुनने की शक्ति पर असर पड़े.'

अन्य समाचार