अधिक पैदावार देने वाली गेहूं की नयी किस्म विकसित

नयी दिल्ली। वैज्ञानिकों ने देश में गेहूं की एक नयी किस्म विकसित की है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता से लैस होने के साथ ही प्रति हेक्टेयर 45 से 6० क्विटल पैदावार देने में सक्षम है । केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के स्वायत्त संस्थान अगरकर अनुसंधान संस्थान ने गेहूं की एमएसीएस 6478 किस्म का विकास किया है। महाराष्ट्र के सतारा जिले में गेहूं की इस किस्म का परीक्षण किया गया जहां किसानों ने प्रति हेक्टेयर 45 से 6० क्विटल इसकी पैदावार ली। इसकी रोटी बहुत स्वादिष्ट है और पोषक तत्वों से भी भरपूर है ।

गेहूं की यह किस्म रतुआ रोग प्रतिरोधी है। इसका दाना मध्यम आकार का होता है। इसमें 14 प्रतिशत प्रोटीन , 44.1 पीपीएम जिक और 42.8 पीपीएम आयरन पाया जाता है । कुल दस किसानों ने 14 एकड़ जमीन पर इसकी खेती की थी । यहां के किसान इस किस्म के अधिक से अधिक बीज की पैदावार के लिए एक कम्पनी बनाने पर विचार कर रहे हैं । (एजेंसी)

अन्य समाचार