Vastu Tips: घर में लगाएं हनुमान जी की ऐसी तस्वीरें, वास्तुदोष होंगे दूर

वास्तुशास्त्र हर किसी के जीवन में विशेष महत्व रखता हैं वही धर्म ग्रंथों के मुताबिक श्रीराम के परम भक्त हनुमान अजर अमर देव हैं वो हर युग में हैं हनुमान जी की भक्ति करने से सभी संकट समाप्त हो जाते हैं। वास्तु अनुसार जिस घर में हनुमान जी की तस्वीर या प्रतिमा होती हैं

वहां भूर प्रेत, पिशाच और बुरी आत्माएं कभी नहीं​ टिक पाती हैं मंगल, शनि और पितृदोषों से मुक्ति के लिए भी हनुमान जी की पूजा लाभकारी मानी जाती हैं घर में फैली नकारात्मक शक्ति और वास्तुदोष को दूर करने के लिए हनुमान जी की स्तुति करने के अलावा घर में हनुमान जी की तस्वीर लगा सकते हैं तो आज हम आपको वास्तु शास्त्र से जुड़े टिप्स बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक राल लक्ष्मण को अहिरावण से मुक्त कराने के लिए हनुमान जी ने पंचमुखी रूप धारण किया था। उत्तर दिशा में वराह मुख, दखिण दिशा में नरसिंह मुख, पश्चिम में गरुड़ मुख, आकाश की ओर हयग्रीव मुख और पूर्व दिशा में हनुमान मुख। पंचमुखी हनुमान की मूर्ति जिस घर में होती हैं वहां उन्नति के मार्ग में आने वाली बाधांए दूर हो जाती हैं और धन संपत्ति में वृद्धि होती हैं। इससे नकारात्मक शक्तियां भी दूर हो जाती हैं।
दक्षिण दिशा में लाल रंग की बैठी हुई मुद्रा में हनुमान जी का चित्र लगाने से दक्षिण दिशा से आने वाली नकारात्मक शक्ति और बुरी ताकतें दूर हो सकती हैं और घर में सुख शांति बनी रहती हैं। वही राम दरबार में रामजी के चरणों में बैठे हनुमानजी का चित्र बैठक कक्ष में लगाने से परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम, विश्वास, स्नेह और एकता में वृद्धि होती हैं।

अन्य समाचार