Shardiya Navratri 2020: नवरात्रि में करें ये काम, सभी कष्टों से मिलेगा छुटकारा

हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व को बहुत ही खास माना जाता हैं वही शारदीय नवरात्रि इस साल 17 अक्टूबर से शुरू हो रही हैं नौ दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में देवी मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती हैं शास्त्रों के मुताबिक मां दुर्गा को शक्ति की देवी माना गया हैं इसलिए इसे शक्ति की उपासना का त्योहार कहा जाता हैं।

नवरात्रि में नौ दिनों तक व्रत उपवास किया जाता हैं। मान्यता है कि नवरात्रि व्रत रखने वाले जातकों पर देवी मां की कृपा हमेशा बनी रहती हैं औरउनके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं माता रानी उनकी सभी इच्छाएं भी पूरी करती हैं तो आज हम आपको नवरात्रि के दिनों कुछ ऐसे कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से देवी मां प्रसन्न हो जाएगी तो आइए जानते हैं।
आपको बता दें कि हर काम में सफलता पाने के लिए और धन सम्पदा प्राप्त करने के लिए नवरात्रि की अष्टमी के दिन माता महागौरी को कमल गट्टा जरूर चढ़ाएं। कमल गट्टे के साथ देवी मां का प्रिय लाल गुड़हल भी अर्पित करें। हर दिन नवरात्रि में देवी को ताजे पुष्प अर्पित करने चाहए और पूजा घर की साफ सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए।
पुराने हो चुके पुष्पों को कभी भी कूड़े में नहीं फेंकना चाहिए बल्कि किसी नदी या बहते जल में प्रभावित कर देना चाहिए। अष्टमी और शुक्रवार के दिन झाड़ू जरूर खरीदकर घर लाना चाहिए। ऐसा करने से आपके और परिवार के सभी सदस्यों पर देवी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।

अन्य समाचार