अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' 2021 में इस दिन हो सकती है रिलीज़, प्लानिंग में जुटे रोहित शेट्टी
पूजा राजपूत- अक्षय कुमार(Akshay Kumar) और कटरीना कैफ(Katrina kaif) स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी'(Sooryavanshi) की रिलीज़ का इंतज़ार कई महीनों से हो रहा है। कोरोनो वायरस(Corona Virus) के संक्रमण को देखते हुए मार्च के शुरूआती हफ्ते में ही रोहित शेट्टी(Rohit Shetty) ने अपनी फिल्म की रिलीज़ को टाल दिया था। हाल ही में खबरें आई थीं, कि 15 अक्टूबर से सिनेमाघर दोबारा खुलने जा रहे हैं तो रोहित शेट्टी की ये मसाला एंटरटेनर फिल्म दिवाली के फेस्टिव सीज़न में रिलीज़ होकर धमाका कर सकती है। लेकिन बाद में इन खबरों पर भी ये कहकर विराम लगा दिया गया सूर्यवंशी को दिवाली पर रिलीज़ किया जाना संभव नहीं है क्योंकि 15 अक्टूबर से सारे सिनेमाघर खुलने नहीं जा रहे हैं।
हांलाकि, अब सूर्यवंशी को लेकर एक नई रिलीज़ डेट(New Release Date) सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक डायरेक्टर रोहित शेट्टी और उनकी टीम अपनी मचअवेटिड फिल्म को 'रिप्बलिक डे'(Republic Day) के करीब रिलीज़ करना चाहती है। फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक रोहित अपनी फिल्म को अगले साल यानि 2021 'रिप्बलिक डे' से ठीक 10 दिन पहले में 16 जनवरी को रिलीज़ करना चाहते हैं। क्योंकि 26 जनवरी इस बार मंगलवार को है, तो मेकर्स इससे कुछ दिन पहले ही फिल्म को रिलीज़ करने की तैयारी में हैं।
फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक, 'निर्माताओं को लगता है कि देशभक्ति और आतंकवाद विरोधी विषय को देखते हुए यह फिल्म को रिलीज करने का एक आदर्श समय होगा। उम्मीद की जा रही है वर्तमान संकट पर तब तक नियंत्रण कर लिया जाएगा, और अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ स्टारर 2021 की पहली बड़ी रिलीज होने का लाभ उठाएगी। टीम फिलहाल लॉजिस्टिक्स से बाहर काम कर रही है।"
हांलाकि अभी भी सुर्यवंशी की रिलीज़ डेट को लेकर कुछ भी कन्फर्म तौर पर नहीं का जा सकता है।
आपको बता दें कि 'सूर्यवंशी' रोहित शेट्टी के 'कॉप यूनिवर्स' का हिस्सा है। जिसमें अक्षय कुमार एसीपी वीर सूर्यवंशी के रोल में नज़र आएंगे। अक्षय की इस 'कॉप ड्रामा' सिंघम अजय देवगन(Ajay Devgan) और सिम्बा रणवीर सिंह(Ranveer Singh) भी एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते दिखेंगे। फिल्म को पहले इस साल 24 मार्च को रिलीज़ होना था। लेकिन कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण इस फिल्म को रिलीज नहीं किया जा सका था।
Related Story