सुपौल । सुपौल जिले के उत्तरी छोर पर अवस्थित सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड मार्च 1993 में अस्तित्व में आया। किशनपुर तथा निर्मली प्रखंड के पंचायतों को मिलाकर बने इस प्रखंड में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उसी समय से बालिका उच्च विद्यालय की मांग उठने लगी लेकिन आज तक बालिका उच्च विद्यालय की स्थापना नहीं हुई। प्रखंड की एक लाख से अधिक आबादी 12 पंचायतों के 157 वार्ड में है। यहां 12 उच्च विद्यालय 48 मध्य विद्यालय तथा 73 प्राथमिक विद्यालय हैं लेकिन हाईस्कूल का सपना बालिकाओं का अपना नहीं हो सका। नतीजा होता है कि काफी संख्या में लड़कियां नौवीं की पढ़ाई कर शिक्षा से मुंह मोड़ लेती हैं।
----------------------------------------
आंकड़े हैं गवाह
आंकड़े बताते हैं कि हर बार बोर्ड परीक्षा में लड़कियों की संख्या कम रहती है। तटबंध के बाहर हाई स्कूल रहने के कारण तटबंध पर आने के लिए बार-बार नाव का सहारा लेना पड़ता है। विद्यालय आने जाने में ही पूरा समय खत्म हो जाता है और वे पढ़ाई नहीं कर पाती। इस कारण भी अभिभावक अपने अपने बच्चियों को नौवीं कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई से रोक देते हैं। कुछ अभिभावक हैं जो अपनी बच्चियों को दूर रखकर पढ़ाने की कोशिश करते हैं लेकिन अधिकांश लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं। परिणाम है कि ग्रामीण इलाके में बालिकाओं की शिक्षा का प्रतिशत काफी नीचे है।
----------------------------------------
को एजुकेशन में लड़कियों को होती है परेशानी
जानकार बताते हैं कि को एजुकेशन के कारण लड़कियों को पढ़ाई में परेशानी होती है। ऐसे में लड़कियों के लिए अलग से विद्यालय का होना अति आवश्यक है।
----------------------------------------
कहते हैं अभिभावक
अभिभावक सुखदेव प्रसाद यादव, मनोज कुमार साह, कृष्ण देव मेहता, राम लखन मेहता, जामुन प्रसाद यादव, रामनंदन मेहता आदि का कहना है कि महिला साक्षरता दर बढ़ाने के लिए सरकार को बालिका उच्च विद्यालय की स्थापना करनी चाहिए। कहा कि कई बार हमलोगों ने मांग की लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला।
----------------------------------------
कहती है लड़कियां
उच्च शिक्षा की चाह रखने वाली छात्राओं में कल्पना कुमारी, रंभा कुमारी, मनीषा कुमारी, शांति कुमारी आदि बताती है कि बालिका उच्च विद्यालय प्रखंड क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण है। बालिका उच्च विद्यालय में लड़कियां नि:संकोच पढ़ाई पूरी कर पाती।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस