अच्छा तो इस वजह से गर्लफ्रेंड के सामने कभी अपना प्यार जता नहीं पाते हैं लड़के..!!

प्यार करना आसान है, लेकिन उसे निभाना मुश्किल। आपको कई ऐसे कपल मिल जाएंगे जो कुछ ही दिनों के रिश्ते के बाद अलग हो जाते हैं। ज्यादातर जब ब्रेकअप होता है तो गलती लड़के की ही बताई जाती है। लेकिन ऐसा जरूरी तो नहीं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों लड़के चाहकर भी लड़कियों के सामने अपना प्यार जता नहीं पाते हैं। लेकिन इसका मतलब ये कतई नहीं होता है कि आपका पार्टनर आपसे प्यार नहीं करता या आपकी परवाह नहीं करता। दरअसल, कुछ लड़के ऐसे ही होते हैं जिन्हें अपना प्यार इजहार करना नहीं आता। ऐसे में लड़कियों को लगता है कि वह उसकी केयर नहीं करता है और वह उससे दूरी बनाने लगती हैं। अगर आपका पार्टनर आपकी दी हुई छोटी से छोटी चीज को भी संभाल कर रखता हो, लेकिन आपसे कभी खुलकर नहीं कहता हो तो समझ लीजिए कि वो दिल ही दिल में आप पर मरता है।

अगर आपको लगता है कि आपके ब्वॉयफ्रेंड ने आपकी वजह से अपनी पसंद को दरकिनार कर आपकी फरमाइशें पूरी की है तो आप इस बात से भी अंदाजा लगा सकती हैं कि वो आपको कितना चाहता है। जरूरी नहीं कि वह हर चीज आपके साथ शेयर करें लेकिन वो आपका ख्याल हमेशा रखने की कोशिश करेगा। अगर आपका पार्टनर आपसे जुड़ी छोटी से छोटी बात को लेकर भी परेशान हो जाता है तो आप परेशान न हो क्योंकि आपका ब्वॉयफ्रेंड अपने से ज्यादा आपकी परवाह करता है।
अगर आपका पार्टनर आपको ज्यादा समय नहीं दे पाता लेकिन वो आपकी चीजों के जरिए आपको हमेशा याद करता है तो समझिए कि वह मुश्किल से मुश्किल हालातों में भी आपका साथ देगा। अगर आपके ब्वॉयफ्रेंड में इस तरह की कोई भी आदत है तो उसे गलत समझने की बजाय उसका सम्मान कीजिए।

अन्य समाचार