शेखपुरा। डाक से भेजे दुष्कर्म की शिकायत पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। यह प्राथमिकी शेखपुरा के महिला थाने में दर्ज की गई है। मामला जिले के करंडा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। इसमें पीड़िता ने अपने पड़ोसी नीरज कुमार के खिलाफ पिस्तौल का भय दिखाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। दुष्कर्म की यह घटना 5 अक्टूबर की रात की बताई गई है। तब 17 साल की यह किशोरी अपने घर में अकेली सोई थी। इसी में पड़ोसी नीरज कुमार दीवार फांदकर घर में प्रवेश कर गया और पिस्तौल का भय दिखाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।
जिले के 12 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले यह भी पढ़ें
बताया गया इस घटना से आहत पीड़िता ने डाक से एसपी तथा करंडे थाना को लिखित शिकायत भेजी थी। इसी लिखित शिकायत पर पुलिस ने संज्ञान लेकर नीरज के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। महिला थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कोर्ट के आदेश पर पीड़िता की मेडिकल जांच कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसके पहले डाक से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पीड़िता से संपर्क करके उसका बयान भी दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्यवाही की लोग सराहना रहे हैं। हालांकि पीड़िता के किसी स्वजन से सीधा संपर्क नहीं हो पाया है। कई लोगों का कहना है पहले पीड़िता करंडे थाना शिकायत करने गई है। करंडे पुलिस के प्राथमिकी नहीं लेने पर पीड़िता ने सीधे एसपी को डाक से शिकायत भेज दिया। इधर करंडा थाना के एसएचओ ने पीड़िता के पहले थाना पर आने की बात का खंडन किया है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस