प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' में हुई अजय देवगन की एंट्री, मल्टी स्टारर भव्य फिल्म बनने जा रही है
अदिति त्यागी - कोरोना महामारी के बीच कई नई फिल्मों की घोषणा हो रही है। बीते दिनों प्रभास की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का ऐलान हुआ था। फिल्म मेकर ओम राउत की अगली फिल्म आदिपुरुष मायानगरी में सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में हैं। फिल्म में बाहुबली प्रभास (Prabhas) और इसके बाद सैफ अली खान के बाद अजय देवगन की भी एंट्री हो गई है । खबर है कि आदिपुरुष में अजय देवगन भगवान शिव की भूमिका करेंगे। आदि पुरुष एक मल्टीस्टारर भव्य फिल्म होने जा रही है।
एक रिपोर्ट से पता चलता है कि अजय देवगन फिल्म में भगवान शिव (Lord Shiva) का किरदार निभाएंगे । बता दें कि बॉलीवुड में एक्टर अजय देवगन अपनी किटी में सात फिल्मों भुज, मैदान, कैथी रीमेक, थैंक गॉड और चाणक्य प्रोडक्शन के साथ बिजी हैं। हालांकि आदिपुरुष को लेकर कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन खबरें यही हैं कि ओम राउत और अजय देवगन इस प्रोजेक्ट के लिए फिर से एक साथ काम करेंगे । ओम और अजय 2020 की एकलौती ब्लॉकबस्टर फिल्म तन्हाजी में काम कर चुके हैं। तान्हाजी के बाद अजय उनकी अगली फिल्म 'आदिपुरुष' का भी हिस्सा होंगे। गौरतलब हो कि इस फिल्म में बाहुबली एक्टर प्रभास लीड रोल में हैं और वही आदिपुरुष का किरदार निभाएंगे और उनके साथ इस फिल्म में सैफ रावण का किरदार निभाएंगे। आदिपुरुष हिंदू महाकाव्य रामायण का अनुकूलन है। मेकर्स ने अभी भी इस के लिए फीमेल लीड की घोषणा नहीं की है । ऐसी चर्चा है कि बॉलीवुड की कोई बड़ी एक्ट्रेस फिल्म में काम करेगी।
बता दें कि इस 3डी एक्शन फिल्म की शूटिंग 2021 में शुरू होगी, जिसे हिंदी और तेलुगु में शूट किया जाएगा जबकि तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में इसे डब कर साल 2022 में रिलीज किया जाएगा।
Related Story