13 साल पहले आज के दिन ही सोनू सूद की मां का हुआ था निधन, पुण्यतिथि पर बेटे ने किया ये नेक काम !Related Story

13 साल पहले आज के दिन ही सोनू सूद की मां का हुआ था निधन, पुण्यतिथि पर बेटे ने किया ये नेक काम !

अदिति त्यागी - बॉलीवुड के छेदी सिंह सोनू सूद (Sonu Sood)कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों से लेकर ना जाने कितने लाखों लोगों और परिवारों के लिए मसीहा बनकर सामने आये हैं। लोगो के दिल में बसने वाले सोनू ने बीते 7 महीनो में ना जाने कितने लोगों की हर तरह से मदद की है। हर किसी की मदद करने वाले सोनू आज अपनी माँ(Sonu Sood'sMother) को बहुत याद कर रहे हैं। वजह है सोनू की मां की पुण्यतिथि(Death Anniversary) । दरअसल आज सोनू की मां को गुजरे हुए 13 साल हो गए हैं । मां की पुण्यतिथि पर सोनू ने एक नेक काम किया है।

13th Oct. 13 साल हो गए माँ।यहाँ सब ठीक ही चल रहा है। आप होते तो शायद थोड़ा और बेहतर होता। Miss you maa ❣️ pic.twitter.com/5fJNmprvOW

दरअसल,सोनू ने अपने ट्वीट के सहारे बताया कि आज के दिन यानि (13 अक्टूबर )को ही उनकी मां उन्हें छोड़ कर चली गयी थीं। सोनू सूद ने अपनी मां को याद करते हुए लिखा - 13th अक्टूबर 13 साल हो गए मां।यहां सब ठीक ही चल रहा है। आप होते तो शायद थोड़ा और बेहतर होता। मिस यू मां। सोनू ने अपनी मां की एक तस्वीर भी इस ट्वीट के सहारे शेयर की। सोनू के इस ट्वीट से साफ़ जाहिर है कि वो अपनी मां को बेहद मिस करते हैं। और उन्हें याद करते हुए सोनू ने आज के दिन ही एक और नेक काम किया है जिसकी जानकारी खुद सोनू ने दी है।

October 13; 13 years since My Mother passed. She left behind a legacy of Education. On her anniversary today, I pledge to support IAS aspirants reach their goals thru Prof Saroj Sood Scholarships. Seeking blessings ? Miss you maa. @Scholifyme pic.twitter.com/vxcIYte7NZ

अभिनेता सोनू सूद ने आईएएस एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया है। नए छात्रवृत्ति कार्यक्रम की घोषणा करते हुए सोनू ने इसे अपनी 13वीं पुण्यतिथि पर अपनी दिवंगत मां को समर्पित किया। सोनू ने एक और ट्वीट में लिखा - 13 अक्टूबर; 13 साल हो गए मेरी मां को गुजरे हुए। वह शिक्षा की विरासत को पीछे छोड़ गयीं। आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं आईएएस उम्मीदवारों को प्रो सरोज सूद छात्रवृत्ति के माध्यम से उनके लक्ष्य तक पहुंचने का समर्थन करने की प्रतिज्ञा करता हूं । आशीर्वाद मांगते हुए। आपकी याद आती है मां। सोनू के इस नेक काम की चर्चा एक बार फिर चारों ओर हो रही है और सोनू के इस मुहीम ने सभी का दिल छू लिया है।

Happy birthday Maa,just keep guiding me always the way you have been doing all my life. Wish I could give you a tight hug and tell you how much I love you. Life will never be the same but be my guiding angel always till I see you again maa. Miss you ? pic.twitter.com/4RCTkgBllq

बताते चलें कि इसी साल जुलाई में सोनू ने अपनी मां की जन्म जयंती के लिए थ्रोबैक पिक्चर शेयर की थी। पोस्ट में सोनू ने कुछ थ्रोबैक पिक्चर्स भी शेयर किये थे , जिसमें सोनू के साथ उनकी मां दिखाई दे रही थीं। ये पिक्चर तब कि है जब सोनू काफी छोटे थे, एक पिक्चर में उनकी मां सोनू के बर्थडे पर उन्हें केक खिलाती हुई दिख रही हैं। बता दे कि , सोनू सूद अपनी मां से बहुत प्यार करते हैं, और वो जिंदगी के इस मुकाम पर पहुंचने का सारा श्रेय अपनी मां को ही देते है। सोनू हमेशा अपनी मां को बहुत मिस करते हैं।

Your wishes bhaji ❤️? https://t.co/GccQ3906Ng

गौरतलब हो कि सोनू को हाल ही में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) द्वारा एसडीजी स्पेशल मानवतावादी एक्शन अवार्ड से सम्मानित किया गया था। सोनू ने कोरोनावायरस महामारी के दौरान अपने निरंतर मदद के लिए काफी प्रशंसा और सम्मान हासिल किया है।

Related Story

अन्य समाचार