अनुष्का शर्मा को गूगल सर्च दिखा रहा क्रिकेटर राशिद ख़ान की पत्नी, जानें क्या है मामला

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के फैंस को उस समय काफी हैरानी हुई जब उन्होंने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद ख़ान की वाइफ को गूगल पर सर्च करने पर उनका नाम पाया. दरअसल गूगल सर्च पर अगर अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद ख़ान की पत्नी का नाम जानने के लिए 'Rashid Khan Wife' लिखकर सर्च करेंगे तो रिजल्ट में अनुष्का शर्मा का नाम और फोटो आपके स्क्रीन पर आएगी. इतना ही नहीं उनकी शादी की तारिख 11 दिसम्बर 2017 दिखाई दे रही है.

अब दुनिया को पता है कि अनुष्का शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी हैं, लेकिन गूगल उन्हें राशिद ख़ान की बीवी बता रहा है. आखिर इसकी वजह क्या है? असल में ये गूगल की तकनीकि गड़बड़ की वजह से हो रहा है.
गूगल सर्च में अनुष्का शर्मा का नाम राशिद ख़ान की पत्नी के रूप में क्यों आ रहा है, तो ये पूरा मामला 2018 से शुरू हुआ. फैंस के साथ एक इंस्टाग्राम चैट सेशन के दौरान राशिद ख़ान से कई सवाल पूछे गए. इन्हीं में से एक सवाल पूछा गया कि बॉलीवुड में उनकी पसंदीदा बॉलीवुड एक्ट्रेस कौन हैं? राशिद खान ने अनुष्का शर्मा और प्रीति जिंटा का नाम लिया था. उस वक्त राशिद ख़ान सुर्खियों में आ गए थे. राशिद खान की फेवरेट हैं अनुष्का शर्मा ऐसी खबरें उस समय काफी वायरल हुई थीं. बस यहीं से राशिद खान की पत्नी का नाम गूगल सर्च में अनुष्का शर्मा आने लगा.
22 साल के राशिद ख़ान को अफगानिस्तान का सबसे बेहतरीन स्पिनर माना जाना है. कुछ महीने पहले ही राशिद ख़ान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो कुछ ख़ास वजह से फिलहाल शादी नहीं करना चाहते हैं. उनका मकसद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जिताना है, उसके बाद ही वो शादी के बारे में सोच सकते हैं.
हलांकि साल 2015 और 2019 के आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम लीग स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई हैं. अफगानिस्तान की टीम ने अब तक वनडे वर्ल्ड कप में 15 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें महज एक मैच में जीत हासिल हुई थी, वो भी स्कॉटलैंड जैसी कमजोर टीम के खिलाफ. स्पिनर राशिद ख़ान ने साल 2019 के वर्ल्ड कप में 9 मैचों में शिरकत की थी और 6 विकेट अपने नाम किए थे, लेकिन वो भी अपनी टीम को एक भी मैच में जीत नहीं दिला पाए.
अफगान टीम का रिकॉर्ड टी-20 वर्ल्ड कप में कहीं बेहतर है, इस टूर्नामेंट के कुल 14 मैचों में अफगानिस्तान ने 9 बार जीत दर्ज की है. साल 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में राशिद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे, उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए थे.
वहीं अनुष्का शर्मा ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से 2017 में शादी की थी. दोनों ने यह शादी भारत में न करके इटली में की थी. दोनों ने हाल ही में अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की थी कि उनके घर में नन्हा मेहमान जल्द आने वाला है. अनुष्का हाल ही दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच देखने भी पहुंची थीं.

अन्य समाचार