Sony ने भारत में लॉन्च किया फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा

सोनी ने सोमवार को भारत में अपने फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा सीरीज-एल्फा 7एस के तहत एल्फा 7एस 3 के लॉन्य की घोषणा की। इसकी कीमत 3.34 लाख रुपये है। कैमरे में ब्रांड न्यू 12.1 एमपी बैक इल्यूमिनेटेड फुल फ्रेम इमेज सेंसर लगा है, जो अल्ट्रा हाई एस सीरीज सेंसिटिविटी से लैस है।

साथ ही यह कैमरा 15 स्टाप वाइड डाइनेमिक रेंज, वीडियो रिकार्डिग क्षमता (4के 120वीआई और 10 बिट 4:2:2 कलल डेप्थ के साथ) है।
एल्फा 7एस 3 में रियल टाइम टैकिंग एवं रियल टाइम आई एएफ है, जो फोकस को लगातार मेंटेन रखेगा और क्लीयर पिक्चर देगा । नया एल्फा 7एस 3 कैमरा 15 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

अन्य समाचार