Gwalior : सड़क पर हिंदू महासभा के कार्यकर्ता, गोडसे की प्रतिमा वापस करने की मांग

ग्वालियर में प्रशासन द्वारा लगभग दो साल पहले जब्त की गई नाथूराम गोडसे की प्रतिमा वापस पाने के लिए हिंदू महासभा के कार्यकर्ता मंगलवार को सड़कों पर उतरे।

हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने लगभग दो साल पहले गोडसे की प्रतिमा स्थापित कर मंदिर बनाने का ऐलान किया था। इस प्रतिमा को प्रशासन ने जब्त कर लिया था। वर्तमान में यह प्रतिमा प्रशासन के पास ही है।
हिंदू महासभा के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को सड़क पर उतरकर गोडसे की प्रतिमा वापस करने की मांग की। इस संदर्भ में हिदू महासभा की ओर से प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया। हिंदू महासभा का कहना है कि, "अपने निजी मकान में प्रतिमा स्थापित करने का उनका संवैधानिक अधिकार है, इसे रोका नहीं जा सकता। प्रशासन ने जो प्रतिमा जब्त की है, उसे वापस किया जाए।"
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

अन्य समाचार