मधेपुरा। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है। थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान के दौरान रविवार की रात पुलिस ने शाहपुर से रेशना बाजार शराब की खेप लेकर जा रहे कारोबारी के साथ पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया। अरार ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया का िरविवार को सूचना मिली की भारी मात्रा में शराब की खेप कारोबारी लेकर जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रेशना बाजार में आकाश कुमार को 11 लीटर देसी महुआ शराब एवं बाइक के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कारोबारी पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्वालपाड़ा पंचायत के वार्ड दो निवासी त्रिफूल यादव के घर पर छापामारी कर अरुण यादव एवं उसके पुत्र को 750 एमएल के तीस बोल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अरविद कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना पर दोनों को शराब के साथ गिरफ्तार कर उसपर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
31 माह बाद भी सड़क नहीं हुई चालू, आवाजाही में परेशानी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस