French Open : जोकोविच को हरा नडाल ने जीता अपना 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब

लाल बजरी के बादशाह स्पेन के राफेल नडाल ने रविवार को सर्बिया के नोवाक जोकोविच को पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में मात दे अपना 13वां फ्रेंच ओपन खिताब जीता। नडाल ने रोलां गैरों में जोकोविच को एकतरफा 6-0, 6-2, 7-5 से एकतरफा मात देते हुए अपना कुल 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।

पुरुष वर्ग में वह ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में उन्होंने रोजर फेडरर की बराबरी कर ली है। दोनों के नाम 20-20 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं।
जोकोविच को इस साल पहली हार मिली है। अमेरिका ओपन में वो बाहर हो गए थे लेकिन उसका कारण लाइन जज को गेंद मारना था जिसके कारण जोकोविच को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था। वह अपना 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से चूक गए।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

अन्य समाचार