जयपुर।कोरोना संक्रमण के दौर में हमारा शरीर कई प्रकार के घातक रोगों का शिकार बनता जा रहा है।वहीं इस संक्रमण के दौर में शरीर का बढ़ता तनाव मानसिक बीमारियों को बढ़ाने के साथ शरीर में कई प्रकार अन्य समस्याओं को भी बढ़ाने में मदद करता है।शरीर का तनाव बढ़ने से हमारे शरीर के प्रत्येक हिस्सें में और पैरों में पसीना अधिक आता है। पैरों में बदबू आने का कारण— पसीने के कारण हमारे पैर नम हो जाते हैं और फिर बैक्टीरिया पनपने लगते हैं।जिसके कारण हमारे पैरों से बदबू आने लगती है।इस पसीने से आपके जूते में भी बैक्ट्रीरियल संक्रमण फैलने लगता है और जब वापस उन्हीं जूतों को पहनने से पैरों में बदबू आने लगती है, भले ही आपने सिर्फ अपने पैरों को अच्छी तरह से धोया हो।क्योंकि जूतों के बैक्ट्रीरिया हमारे पैरों पर जमा होकर उनको बदबूदार बना देते है। बेकिंग सोडे का करें इस्तेमाल— शरीर के अत्यधिक पसीने के अलावा पैरों की ठीक प्रकार से सफाई ना रखने के कारण भी पैरों में बदबू आने लगती है।ऐसे में आप कुछ खास घरेलु नुस्खों का इस्तेमाल कर अपने पैरों की बदबू की परेशानी को दूर रख सकते है।इसके लिए आप हल्के गुनगुने पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर इस पानी में अपने पैरों को कुछ देर तक डुबोकर रखें।फिर बाहर निकाल कर साफ पानी से अपने पैरों को अच्छी तरह से धो ले।प्रतिदिन इस प्रकार पैरों को साफ रखने से कुछ दिनो में पैरों से आने वाली बदबू की परेशानी से छूटकारा पाया जा सकता है। फिटकरी का करें इस्तेमाल— आप अपने शरीर के बढ़ते पसीने के स्तर को सामान्य रख कर भी पैरों में बदबू फैलाने वाले बैक्टीरिया के संक्रमण को कम कर सकते है।एंटीसेप्टिक गुणों से युक्त फिटकरी कई प्रकार की त्वचा संबंधी परेशानियों को दूर करने में मदद करती है।फिटकरी पैरों में बैक्टीरिया के संक्रमण को बढ़ने से रोकने में मदगार होती है।इसके लिए आप फिटकरी पाउडर को पानी में मिलाकर इसमें अपने पैरों को डूबों कर रखें और फिर साफ पानी से अपने पैरों को धो लें।इससे पैरों में आने वाली बदबू की परेशानी दूर होती है।