केआरपी के निधन से शिक्षा सेवकों में शोक की लहर

संवाद सहयोगी, डेहरी ऑनसोन : प्रखंड के साक्षरता शाखा के मूल केआरपी संजय कुमार के असामयिक निधन से शिक्षा सेवक व तालिमी मरकज के कर्मियों में शोक की लहर है। वे पिछले कुछ दिनों से कैंसर से पीड़ित थे। संघ के अनुमंडल अध्यक्ष कौशल कुमार ने शोकसभा कर कहा कि संजय कुमार का असमय जाना हृदय को झकझोरने वाला है। वे बहुत ही मृदुभाषी स्वभाव के थे। शोक व्यक्त करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद, जिलाध्यक्ष सतीश कुमार, अनुमंडल अध्यक्ष कौशल कुमार, प्रखंड अध्यक्ष छोटेलाल राम, प्रखंड सचिव शिवशंकर राम, शिक्षा सेवक रमेश कुमार, धनंजय कुमार, अमित कुमार, आनंदी कुमार राम, जितेंद्र चौधरी, मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद इंताफ हुसैन, मोहम्मद मुजाहिद हुसैन, प्रमिला कुमारी, कुमारी नेता, नीलू कुमारी, मनीषा कुमारी, रीमा कुमारी, अनिता कुमारी, संगीता कुमारी, अफ़रोजी खातून, रजिया परवीन, सबीना खातून, रेहाना खातून, सायरा बानो समेत अन्य शामिल हैं।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार