दुर्गा पूजा को ले शांति समिति की बैठक

जागरण संवाददाता, सुपौल: दुर्गा पूजा को ले सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा समितियों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि कोविड के चलते होली के बाद कोई पर्व लोग अच्छे ढंग से नहीं मना पाए । दुर्गा पूजा को ले सरकार व चुनाव आयोग की ओर से गाइड लाइन आया है जिसे पालन करना हम सब का क‌र्त्तव्य है। किसी भी पूजा स्थल पर पर किसी भी तरह का प्रचार-प्रसार नहीं होगा। दुर्गा पूजा का आयोजन मंदिर में या निजी रूप से घर पर ही किया जाएगा। पूजा स्थल के आसपास तोरण द्वार अथवा स्वागत द्वार का निर्माण नहीं होगा। किसी प्रकार के मेले का भी आयोजन नहीं होगा। 25 अक्टूबर को हर हाल में मूर्तियों का विसर्जन करना होगा। मंदिरों में पर्याप्त सेनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी। कहा कि रावण दहन का कार्यक्रम सार्वजनिक स्थान पर नहीं किया जाएगा एवं किसी भी तरह के कार्यक्रम का भी आयोजन नहीं होगा। डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश ने कहा कि सुपौल की परंपरा रही है हर पर्व को मिलजुल कर मनाने की। यह पर्व भी मिलजुल कर मनाएंगे। जो गाइड लाइन है उसे पालन करना और कराना हम सब का क‌र्त्तव्य है। पूजा स्थल पर भीड़ इकट्ठी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय। कोविड का समय है इसलिए सबको सावधानी बरतनी होगी। सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना होगा। बलिप्रदान स्थल पर भीड़ न लगे इसका ध्यान रखना होगा। थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने कहा कि इस दुर्गा पूजा में लाइसेंस का प्रावधान नहीं है इसलिए किसी को लाइसेंस नहीं मिलेगा। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में वंशमणि सिंह, विशेश्वर सिंह, संजय विश्वास, गगन ठाकुर, मो.राजा हुसैन, मो.जियाउर रहमान, रामचन्द्र कामत, बमशंकर दास, जयंत कुमार, महेन्द्र राय, राधेश्याम चौधरी, दिनेश कुमार मंडल, अंशु कुमार, रघुवंश कुमार सहित काफी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार