मधेपुरा। बाढ़ प्रभावित व राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक रूप से पिछड़े आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में महिलाएं हमेशा उपेक्षित रही है। यहां का इतिहास रहा है कि 1952 से अबतक हुए कुल 16 विधानसभा चुनावों में किसी भी महिला प्रत्याशी को इस विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला है। जबकि कई बार महिलाओं ने भाग्य आजमाया लेकिन जीत से काफी दूर रही।
--------------
विधानसभा में 1,56,682 हैं महिला मतदाता विधानसभा में मतदाताओं की संख्या
आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3,27,874 है। इनमें पुरुष 1,71,184 और महिला मतदाता 1,56,682 हैं। जबकि अन्य मतदाताओं की संख्या आठ है। कुल मिलाकर महिला मतदाता 26.35 फीसदी के आसपास है।
सिंहेश्वर में चलाया गया वाहन जांच अभियान यह भी पढ़ें
-------------- कई महिला प्रत्याशी ने आजमाया है भाग्य
आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में हुए चुनाव में कई महिला प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया है। लेकिन एक भी चुनाव में इन्हें सफलता नहीं मिली पाई है। यहां से लवली आनंद, बुलबुल सिंह, कंचन सिंह, निर्जला सिंह, ममता शाही, रेणु देवी, रचना कुमारी आदि सहित कई अन्य महिला प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया है। लेकिन एक बार भी जीत हासिल करने में सफल नहीं हो पाई है। इसकी खास वजह यह है कि महिला प्रत्याशी चुनाव के दौरान आक्रामक रूप से प्रचार भी नहीं कर पाती हैं। लिहाजा चुनाव प्रचार से लेकर वोटरों तक अपनी बात पहुंचाने में महिला प्रत्याशी पुरूषों से पिछड़ जाया करती हैं।
-------------
आलमनगर से अबतक चुने गए विधायक
1952 - तनुक लाल यादव
1957 - यदुनंदन झा
1962 - यदुनंदन झा
1967 - विद्याकर कवि
1969 - विद्याकर कवि
1972 - विद्याकर कवि
1977 - विरेन्द्र कुमार सिंह
1980 - विरेन्द्र कुमार सिंह
1985 - विरेन्द्र कुमार सिंह
1990 - विरेन्द्र कुमार सिंह
1995 - नरेन्द्र नारायण यादव
2000 - नरेन्द्र नारायण यादव
2005 -फरवरी - नरेन्द्र नारायण यादव
2005 -नवंबर - नरेन्द्र नारायण यादव
2010 - नरेन्द्र नारायण यादव
2015 - नरेन्द्र नारायण यादव
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस