समस्तीपुर। थाना क्षेत्र के सिरोपट्टी गांव में छापेमारी कर पुलिस ने दो बाइक चोर को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। रविवार की रात्री 9.30 बजे दो चोर सिरोपट्टी गांव निवासी चुनचुन महतो के घर में रखी बाइक की चोरी करने गया। बगल के लोगों ने अज्ञात को घर मे प्रवेश करते देख शोर मचाया। शोर सुनकर मोटरसाइकिल के पास खड़ा चोर भागने में सफल हो गया। वहीं घर मे प्रवेश करते दो चोर को लोगों ने धर दबोचा। इसकी सूचना थाने को दी गई। सूचना पर थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती, अर्जुन कुमार सिंह ने दलबल के साथ पहुंचकर चोरी की बाइक जब्त करते हुए दबोचे गए चोर को हिरासत में ले लिया। सोमवार को दोनों को जेल भेज दिया गया। उसकी पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र में बलाही गांव निवासी राम नाथ महतो के पुत्र दीपक कुमार, एवं राम लखन महतो के पुत्र कैलाश महतो के रूप में की गई। वही शराब बेचने के आरोपित मसीना गांव निवासी उमेश महतो के पुत्र अवकाश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जिले में 110 लोगों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव, 31 थाना बदर यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस