'थलाइवी' की शूटिंग पूरी तक हैदराबाद से मनाली लौटी कंगना, शेयर की एक खूबसूरत तस्वीरRelated Story

'थलाइवी' की शूटिंग पूरी तक हैदराबाद से मनाली लौटी कंगना, शेयर की एक खूबसूरत तस्वीर

अदिति त्यागी - 7 महीनों के लम्बे इंतजार के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में अपनी फिल्म 'थलाइवी' (Thailaivi ) की शूटिंग शुरू की थी, फिल्म की शूटिंग में उनका कुछ दिनों का काम बचा था जिसे उन्होंने पूरा कर लिया है। हैदराबाद में शूटिंग निबटाकर अब कंगना मनाली में घर लौट गई हैं। मनाली में ठंड पड़नी शुरू हो गई है और उन्होंने मनाली(Manali) की सर्दी में सूरज की रोशनी और हल्की ठंड और गर्मी के कॉम्बिनेशन को अपने फैन्स के साथ शेयर किया है।

Hydrabad was beautifully pleasant, here back in Himalayas autumn is melting in to winters, when sun shines like this it creates an enchanting glow, slight cold blended with warmth of the morning sun makes one intoxicated ? pic.twitter.com/fM7ucyh2g3

दरअसल ,कंगना ने जबसे अपने ट्विटर से डेब्यू किया है। तबसे वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गयी हैं। और लगातार अपनी अपडेट्स फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। और अब जब कंगना अपने घर मनाली पहुँच गयी हैं तो उन्होंने वहाँ शुरू हुई हल्की ठंड को फैन्स के साथ शेयर किया। कंगना रनौत ने अपने कमरे का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया , जिसमें हरियाली और पहाड़ियों की ठंड देखी जा सकती है। कंगना ने कैप्शन में लिखा -हैदराबाद का मौसम बहुत सुहावना है, यहां हिमालय में सर्दियां शुरू हो गई हैं, जब सूरज इस तरह से चमकता है तो एक जादुई चमक बनाता है। गर्माहट के साथ हल्की सर्दी में सुबह का सूरज किसी को भी नशीला बना देता है।' बता दें कि कंगना रनौत कोविड -19 लॉकडाउन की वजह से छह महीने से मनाली में अपने घर पर रह रही हैं और वो पहाड़ की खूबसूरती और नेचर से जुड़ी तस्वीरें लगातार शेयर कर रही हैं।

फूलों के रंग से दिल की कलम से तुझको लिखी रोज़ पाती ? pic.twitter.com/9DxWUC0Qu6

हाल ही में , कंगना ने जया ललिता के विधान सभा के सीन्स की शूटिंग पूरी की। शूटिंग की कई तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। कंगना की इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई हैं। अब पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी है।

With the blessings of Jaya Ma we completed one more schedule of Thalaivi- the revolutionary leader. After corona many things are different but between action and before cut nothing changes. Thank you team @vishinduri @ShaaileshRSingh #ALVijay pic.twitter.com/CghmfK0JQf

थलाइवी के अलावा कंगना तेजस, धाकड़ और राम मंदिर-अयोध्या पर फिल्म जैसी फिल्मों पर भी काम कर रही हैं। कहां जा रहा है कि बहुत जल्द वो तेजस की शूटिंग शुरू करने वाली हैं।

.... इक आग का दरिया है और डूब के जाना है ❤️... pic.twitter.com/L2cusMIPIS


Related Story

अन्य समाचार