नवरात्रि (Navratri 2020) 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. नवरात्रि में भक्त नौ दिन का व्रत (Vrat) रखते हैं. उपवास में फालाहारी का सेवन करते हैं और महिलाएं खूब सजती संवरती हैं. बंगाल में भी दुर्गा पूजा (Durga Puja) के समय सभी लोग सज-धज के पूजा का आनंद उठाते हैं. इस मौके पर महिलाएं हाथों में शानदार मेहंदी (Mehndi) भी लगाती हैं. नवरात्रि के शुरू होते ही त्योहारों (Festivals) का मौसम शुरू हो जाएगा. नवरात्रि, करवाचौथ, दीवाली और भाई दूज के मौके पर महिलाएं और लड़कियां मेहंदी के साथ अपने श्रृंगार को पूरा करती हैं. व्रत का क्रेज सबसे ज्यादा नवविवाहित महिलाओं को होता है. व्रत के लिए वह अपने आप को संवारती हैं और अपने हाथों में मेहंदी भी रचाती हैं. अगर आप भी त्योहारों पर सुंदर दिखना चाहती हैं तो अपने हाथों में सबसे अलग और सुंदर मेहंदी जरूर लगाएं. इसके लिए इन डिजाइन पर जरूर गौर करें.
follow us ? @mehndidesingholic for latest designs ? #mehndidesingholic #mehndidesignholic #mehndidesignholic #mehndidesignholic credit ?@henna_blogger
A post shared by mehndi_designsholic (@mehndi_designsholic) on Oct 8, 2020 at 10:35pm PDT
मेहंदी लगाना प्राचीन समय से ही महिलाओं के बनाव-श्रृंगार का अहम हिस्सा रहा है. इससे उनकी खूबसूरती में इजाफा होता है और मान्यता है कि मेहंदी का गहरा रंग उनके जीवन में प्यार को दर्शाता है. आजकल तो कोरोना वायरस की वजह से महिलाएं ब्यूटी पार्लर जाने में कतरा रही हैं और खुद ही मेहंदी लगा रही हैं.
follow us ? @mehndidesingholic for latest designs ? #mehndidesingholic #mehndidesignholic #mehndidesignholic #mehndidesignholic credit ?@himani_henna
A post shared by mehndi_designsholic (@mehndi_designsholic) on Oct 7, 2020 at 3:23am PDT
आज कल बेल वाली मेहंदी डिजाइन का चलन है. इसे ज्यादातर महिलाएं पसंद कर रही हैं. इस डिजाइन की मेहंदी लगाने से महिलाओं के हाथ भरे-भरे और खूबसूरत लगते हैं. इसमें अपनी इच्छा के मुताबिक अन्य डिजाइन आदि भी बनाए जा सकते हैं.
follow us ? @mehndidesingholic for latest designs ? #mehndidesingholic #mehndidesignholic #mehndidesignholic #mehndidesignholic
A post shared by mehndi_designsholic (@mehndi_designsholic) on Oct 4, 2020 at 11:09pm PDT
जो महिलाएं सादी मेहंदी लगाती रही हैं, उनके लिए कोई समस्या नहीं है, लेकिन जो नए डिजाइन की मेहंदी से अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ाना चाहती हैं, उन्हें ये डिजाइन जरूर देखना चाहिए.