संवाद सूत्र, सूर्यपुरा : रोहतास। थाना क्षेत्र के अंधार गांव में दो पक्षों के बीच वाद-विवाद के दौरान गोली चलने से एक सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मामले को लेकर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस के अनुसार शिवोबहार पंचायत के अंधार निवासी बेचन दुबे व पड़रिया गांव निवासी सीआरपीएफ जवान प्रहलाद दुबे के बीच रविवार की शाम अंधार गाँव में ही आगामी पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिए दावेदारी पेश करने को लेकर बहस के बीच विवाद हो गया। इसी बीच दूसरे पक्ष द्वारा की गई फायरिग में प्रहलाद दुबे को दो गोली सीने में लग गई। घायल को इलाज के लिए बिक्रमगंज करूणा अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी स्थिति चिताजनक बनी हुई है। घटना के बाद गांव में तनाव कायम है।
करगहर विधानसभा: परिसीमन के बाद सृजित विधानसभा क्षेत्र में सुविधाओं की दरकार यह भी पढ़ें
थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह मामले की जांचिर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इन दोनों पक्ष के बीच पूर्व से भी आपसी विवाद चला आ रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस