अगर शरीर में दिखाई दें ये. लक्षण तो हो जाएँ सावधान, वरना पड़ सकता है दिल का दौरा

आजकल हृदयरोग के मरीजों की संख्या दुनियाभर में लगातार बढ़ती जा रही है। अक्सर लोग दिल की बीमारी के शुरुआती संकेतों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं और इस लापरवाही का नतीजा जानलेवा हो सकता है। दिल की बीमारी से होने वाली मौतों के हर छह मामलों में से एक में लोग शुरुआती चेतावनी को नज़रअंदाज़ करने की भूल करते हैं।

दिल के दौरे के लक्षण
सीने में दर्द- सीने में दबाव, दिल के बीचों बीच कसाव महसूस होना। शरीर के दूसरे हिस्सों में दर्द- दर्द सीने से हाथों जबड़े। गर्दन, पीठ और पेट की ओर जाता हुआ महसूस हो।
मन अशांत लगे या चक्कर आएं। पसीने से तरबतर होना। सांस लेने में तकलीफ़ होना। मतली आना, उल्टी जैसा लगना। बेचैनी महसूस हो। खांसी के दौरे, ज़ोर-ज़ोर से सांस लेना।
दिल के दौरे में सीने में अक्सर ज़ोर का दर्द उठता है, लेकिन कुछ लोगों को सिर्फ हल्के दर्द की शिकायत होती है। कुछ मामलों में सीने में दर्द नहीं भी होता है।

अन्य समाचार