राज कपूर के प्रोडक्शन हाउस 'RK FILMS' को फिर शुरू करेंगे रणधीर कपूर ? प्रेम कहानी करेंगे डायरेक्ट
पूजा राजपूत - हिन्दी सिनेमा के सुनहरे इतिहास में कपूर खानदान(Kapoor Family) का बड़ा योगदान है। कपूर परिवार चार पीढ़ियों से हिन्दी सिनेमा में अपनी धाक जमाए हुए है। बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर(Raj Kapoor) ने अपने प्रोडक्शन हाउस(Production Hosue) 'आरके फिल्म्स'(RK FILMS) के ज़रिए कई बेहतरीन फिल्में बनाईं। साल 1948 में राज कपूर ने 'आरके फिल्मस' की नींव रखी थी। हांलाकि बीते 21 साल से 'आरके फिल्म्स' खामोशी की नींद सोया हुआ था।
लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि रणधीर कपूर(Randhir Kapoor) अपने पिता राज कपूर के प्रोडक्शन हाउस 'आरके फिल्म्स' को दोबारा शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। जी हां, रणधीर कपूर ने 'आरके फिल्म्स' के रुके हुए पहिये को ना सिर्फ दोबारा शुरू करने का फैसला किया है, बल्कि 21 साल बाद इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी भी उन्होने अपने कंधों पर उठाई है।
अपने इस फैसले का खुलासा रणधीर कपूर ने एक वेब पोर्टल को हाल ही में दिए इंटरव्यू में किया है। आपको बता दें कि राज कपूर के निधन के बाद 'आरके फिल्म्स' को संभालने की जिम्मेदार रणधीर कपूर ने ली थी। 21 साल पहले साल 1999 में इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्म 'आ अब लौट चलें' बनाई गई थी। लेकिन उसके बाद से ही 'आरके फिल्म्स' ने किसी फिल्म का निर्माण नहीं किया था।
अब रणधीर कपूर ने अपने ताज़ा इंटरव्यू में खुलासा किया है 'आरके फिल्म्स' लव स्टोरी बेस्ड एक रोमांटिक फिल्म बनाने जा रहा है जिसका निर्देशन वो खुद करेंगे। रणधीर कपूर ने कहा 'हां ये हो रहा है। हम अब आरके बैनर को पुनर्जीवित कर रहे हैं। यह कुछ महीनों में होगा।" उन्होंने यह भी कहा कि वह एक प्रेम कहानी का निर्देशन करेंगे। "फिल्म एक प्रेम कहानी होगी। मैं इसका डायरेक्शन खुद करूंगा।"
हांलाकि अपनी फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ बताने से रणधीर कपूर ने साफ इंकार कर दिया।
आपको बता दें कि 'आरके फिल्म्स' ने अवारा, श्री420, मेरा नाम जोकर, बॉबी, सत्यम शिवम सुंदरम, और राम तेरी गंगा जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई थीं।
Related Story