नयी दिल्ली। देश में 11 अक्टूबर को करीब 1० लाख कोरोना वायरस के नमूनों की जांच की गई। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़èो में बताया गया कि देश में 11 अक्टूबर को कोरोना वायरस नमूनों की जांच नौ लाख 94 हजार 851 रही और कुल आंकड़ा आठ करोड़ 78 लाख 72 हजार 93 पर पहुंच गया। कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिये देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सितबर को एक रोज में रिकार्ड 14 लाख 92 हजार 4०9 नमूनों की जांच की गई थी।
देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के भयावह रुप के बीच शकून यह है कि पिछले तीन सप्ताह से लगातार नये मामलों के मुकाबले कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या अधिक रही है और इसमें लगातार इजाफा होने से सक्रिय मामलों की संख्या घट रही है।
देश में सोमवार को जारी कोरोना वायरस के आंकड़ो में कुल संक्रमित 71 लाख 2० हजार 539 हो गए हैं । इसमें 61 लाख 49 हजार 536 ने इस जान लेवा संक्रमण से ऊबर चुके हैं,जबकि आठ लाख 61 हजार 853 अभी इससे ग्रसित हैं। वायरस एक लाख नौ हजार 15० मरीजों की जान भी ले चुका है। देश में कोरोना वायरस का पहला मामला इस वर्ष 3० जनवरी को सामने आया था। (एजेंसी)