रात में सोने से पहले थोड़ा-सा घी इस अंग पर लगाने से आपको मिलेंगे सॉफ्ट व गुलाबी होठ

हमारे होठों की स्किन का टोन भी हमारे फेस के स्किन टोन की तरह अलग-अलग होता है। लेकिन ज्यादातर लोगों की चाहत होती है कि उनके होंठ गुलाब की पंखुड़ियों की तरह गुलाबी और नर्म हों।

जरूरी नहीं है कि ऐसे होंठ सभी को प्राकृतिक तौर पर मिले हों… लेकिन ऐसा भी नहीं है कि जिनके होंठ नैचरली पिंक और सॉफ्ट नहीं हैं, वे अपने होठों को ऐसा बना नहीं सकते! बिल्कुल बना सकते हैं…
आपकी त्वचा के लिए एक उत्कृष्ट मॉइस्चराइज़र होने के अलावा, घी का उपयोग आपकी त्वचा को हाइड्रेट और चमकदार बनाने के लिए भी किया जा सकता है। शाइनिंग और सॉफ्ट स्किन के लिए कच्चे दूध और बेसन के पेस्ट में घी मिलाएं। इसे नियमित रूप से चेहरे पर लगाएं।
नर्म मुलायम होंठों के लिए
फटे और डल लिप्स से हैं परेशान तो आप घी का इस ठंड करें इस्तेमाल। रात में सोने से पहले थोड़ा-सा घी अपने होंठों पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में मालिश करें। रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह आपको अपने फटे होंठों के बदले खूबसूरत होंठ दिखेंगे। ऐसा प्रतिदिन करने से आपको जल्द लाभ मिलेगा।
डल और फ्रीजी हेयर से पाएं निजात
ठंड में अक्सर बालों की खूबसूरती चली जाती है। बालों से चमक चली जाती है। बालों की चमक को दोबारा लाने के लिए आप घी का इस्तेमाल कर सकती हैं। सबसे पहले घी को गरम करें और ठंडा करने के बाद इसे अपने बालों की जड़ों पर लगाएं। दो घंटे के लिए इसे छोड़ दें। बाद में शैम्पू करें।

अन्य समाचार