औरंगाबाद। बीते शनिवार को कुएं मिली लाश की पहचान हो गई थी। मामला प्रेम प्रसंग में संतोष की हत्या की बात सामने आई है। हत्याकांड में रविवार को राज तेमुडा गांव के रंजीत सिंह एवं इनकी पुत्री सह संतोष की प्रेमिका पूजा कुमारी को पौथु पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले को उजागर कर लिया है।
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मृतक के मामा गया जिला कोंच थाना के बथानी गांव निवासी है। जबकि प्रेमिका पूजा कुमारी तेमुड़ा गांव की रहने वाली है। मामले में पिता रंजीत कुमार, चाचा हरि सिंह, छोटा सिंह, अमित सिंह, किशु सिंह, बीरड सिंह, बीरेंद्र सिंह, जनेश्वर सिंह को नामजद आरोपित बनाया गा है। जिसमें त्वरित कार्रवाई कर पूजा कुमारी एवं पिता रंजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि दो वर्ष पूर्व हर्बल लाइफ नेटवर्किंग में संतोष एवं पूजा काम करते थे। तभी से दोनों बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते दो अक्टूबर को पूजा कुमारी ने ही फोन करके संतोष को अपने पास बुलाया था। उसी दिन संतोष की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में सभी बिदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है।
बकाए मानदेय के लिए साक्षरताकर्मी परेशान यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस