संवाद सूत्र, शिवसागर : रोहतास। स्थानीय थाना क्षेत्र के मसीहाबाद गांव में शनिवार की देर शाम को खेत में गिरे विद्युत तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक विमल राय 45 वर्ष गांव के ही जगरोपन राय के पुत्र थे। घटना की जानकारी स्वजनों को रविवार को हुई।
ग्रामीणों ने बताया कि विमल खेत घुमने गए थे। इसी क्रम में खेत में विद्युत तार टूट कर गिरा हुआ था। जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई । ग्रामीणो ने बताया कि टूटे विद्युत प्रवाहित तार को हटाने की सूचना विभाग को दी गई थी, लेकिन ग्रामीणों की सूचना के बावजूद उस टूटे तार को नही हटाया गया। विभाग की घोर लापरवाही के बाद ग्रामीणों में रोष है। थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि विमल की मौत शुक्रवार की देर शाम में हुई थी। विमल को रात तक घर नही लौटने पर परिवार वाले उसे ढूंढने लगे, काफी खोज बिन के बाद वे नही मिले। जब रविवार की सुबह गांव के ही एक किसान अपना खेत घुमने गया तो विमल को तार के सम्पर्क में दिखाई दिया। इस मामले की जानकारी उक्त किसान ने उसके स्वजन के साथ स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पहुंच शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया।
कहीं वेविनार तो कहीं रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस