शेखपुरा। रविवार को विशेष आयोजन के तहत जिले में पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया। यह कार्यक्रम मतदाता जागरुकता अभियान के तहत हुआ। इसमें मनरेगा के कर्मियों, जीविका दीदियां, आंगनबाड़ी सेविका व बीएलओ भी शामिल हुए। डीपीआरओ ने बताया समूचे जिले में एक साथ हुए कार्यक्रम में मतदाताओं को मतदान में हिस्सा लेने की शपथ भी दिलाई गई। मतदाताओं को निर्भीक होकर तथा बिना किसी प्रलोभन के मतदान में हिस्सा लेने की अपील की गई।
विधानसभा चुनाव को लेकर 28 अक्टूबर को मतदान होना है। इसमें चार लाख 78 हजार 284 मतदाता भाग लेंगे। शेखपुरा में दो लाख 54 हजार 665 तथा बरबीघा में दो लाख 23 हजार 619 मतदाता हैं। इसमें से अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें, इसको लेकर पौधारोपण कार्यक्रम के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। अपने तरह के इस अनूठे कार्यक्रम में पर्यावरण की सुरक्षा के साथ लोकतंत्र के जड़ को भी मजबूत करने का प्रयास किया गया। अनुमान के मुताबिक एक दिन में समूचे जिले में 5 हजार से अधिक पौधे लगाए गए। बताया गया मतदाता जागरुकता का अलग-अलग कार्यक्रम 26 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। डीएम का जोर पिछले साल के लोकसभा चुनाव के मतदान के ग्राफ को लंबा करना है। लोकसभा चुनाव में 52 प्रतिशत मतदान हुआ था।
मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन को लेकर असमंजस में पूजा समितियां यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस