संवाद सूत्र, तिलौथू : रोहतास। स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में रविवार को खेत जोतने के क्रम में रोटावेटर से गिरकर एक किसान की मौत हो गई। मृतक राजू रजवार 28 वर्ष शिवपुर निवासी परीखा रजवार का पुत्र था। घटना के बाद पुलिस ने शव को सदर असपताल सासाराम में पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि एक ट्रैक्टर में रोटावेटर लगाकर खेत की जोताई हो रही थी । उसी क्रम में शिवपुर गांव निवासी राजू रजवार अचानक उक्त ट्रैक्टर के नीचे आ गया और उसकी मौत रोटावेटर से कुचलकर घटनास्थल पर ही हो गई । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले अंत्य परीक्षण करा परिजनों को सौंप दिया। कहा कि पुलिस इस मामले में रोटावेटर के चालक द्वारा लापरवाही बरते जाने की भी जांच कर रही है।
कहीं वेविनार तो कहीं रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस