संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज): बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए रविवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। एएसआइ प्रभाष कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवान व अर्द्धसैनिक बल थाना क्षेत्र के महादेवदिधी से फ्लैग मार्च शुरू कर कैरी बीरपुर, बिशनपुर होते हुए लौचा पंचायत तक गए।
इस दौरान क्षेत्र में शांतिपूर्ण व भयमुक्त होकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गई। फ्लैग मार्च करते हुए पुलिस व बीएसएफ के जवान ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचते तो लोग अपने अपने घर से बाहर निकल कर देखने लगे। ग्रामीण इलाकों फ्लैग मार्च निकालने का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं के अन्दर सुरक्षा की भावना जागृत करना है। ताकि आगामी सात नवंबर को लोग बेहिचक होकर मतदान केंद्र तक पहुंच कर लोग स्वतंत्र व निर्भीक होकर मतदान कर सकें। इस दौरान एएसआइ प्रभाष कुमार सिंह ने कहा कि यदि किसी को भी कभी किसी प्रकार का डर, भय या असुरक्षा महसूस हो रहा हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखते हुए वैसे लोगों की पुरी सुरक्षा दी जाएगी।
उम्मीदवारों की घोषणा हुई कि छिड़ने लगी चुनावी चर्चा यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस