कहीं वेविनार तो कहीं रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, सासाराम : रोहतास। कोरोना काल में भी मतदान फीसद कम न हो इसे ले स्वीप कोषांग हर रोज कुछ न कुछ गतिविधियां आयोजित कर वोटरों को जागरूक करने का कार्य कर रहा है। रविवार को भी वेविनार, रैली, रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के महत्व को बताया गया। इस दौरान साक्षरता, तालिमी मरकज व शिक्षा सेवक से जुड़ी महिलाओं ने रंगोली व मेंहंदी प्रतियोगिता में भाग ले पास-पड़ोस के लोगों को जागरूक किया।

स्वीप कोषांग के अधिकारी मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र, आइसीडीएस, जीविका, साक्षरताकर्मियों द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। रविवार को सदर प्रखंड में उर्दू विद्यालय के शिक्षा सेवकों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें शहना, शमीमा, यासमीन, तब्सुम, बेबी, शकीला, इशरत, दुरफेशा समेत अन्य शामिल थी।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार