संवाद सहयोगी, डेहरी ऑनसोन : रोहतास। इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी बराज के समीप स्थापित अंतर राजकीय चेकपोस्ट पर पुलिस ने रविवार को वाहन चेकिग के दौरान स्कॉर्पियो से एक लाख 66 हजार रुपये बरामद किया है। बरामद रुपये को जांच के लिए स्क्रीनिग कमेटी को भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष सरफराज हुसैन ने बताया कि डेहरी के थोक सब्जी व्यवसायी अख्तर हुसैन ने बताया कि वे झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत जपला निवासी अशरफ मियां के दुकान से अपना बकाया राशि 1.66 लाख रुपये तगादा लेकर आ रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के अनुसार 50 हजार से अधिक रुपये लेकर सफर में चलने पर रोक है। इसी आलोक में जपला से इंद्रपुरी बराज पार करते हुए डेहरी आने के क्रम में चेकपोस्ट पर स्कॉर्पियो की जांच की गई, जिसमें रुपए बरामद हुए हैं। उसे कब्जे में लेकर स्क्रीनिग कमेटी को जांच के लिए भेज दिया गया है और सब्जी व्यवसायी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कहीं वेविनार तो कहीं रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस