भारत में कोविड-19 के मामले 70 लाख के पार

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत में कोविड-19 के सामने आए 74,383 नए मामलों और संक्रमण से हुई और 918 मौतों के साथ रविवार को कुल आंकड़े 70,53,806 हो गए।स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़ों के अनुसार, दर्ज किए गए कुल मामलों में 8,67,496 सक्रिय मामले हैं, इनमें 60,77,976 ठीक हो चुके हैं और 1,08,334 लोग महामारी के शिकार हुए हैं।

महाराष्ट्र कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित राज्य है, यहां कुल 15,17,434 मामले सामने आए हैं, जिसमें 40,040 मौतें भी शामिल हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है।
सक्रिय मामलों में 12.30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, वहीं रिकवरी दर 86.17 है और मृत्यु दर 1.54 प्रतिशत है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत में शनिवार को एक ही दिन में 10,78,544 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनके साथ कुल सैंपल जांच की संख्या अब तक 8,68,77,242 हो चुकी है।
-आईएएनएस
एमएनएस-एसकेपी

अन्य समाचार