नीम के पत्ते जड़ से खत्म करेंगे सफेद दाग, ऐसे बनाएं ये नुस्खा

बहुत लोग अक्सर मुंह में सफेद रंग होने से परेशान होते हैं या किसी भी शारीरिक अंग में यह सफेद दाग हमेशा के लिए रह जाता है और इसको हटाने के लिए लोग न जाने कई डॉक्टरों के पास जाते हैं लेकिन इसका कोई दवा नहीं मिल पाता और आज हम एक ऐसा घरेलू नुस्खा आपको बताने वाले हैं जो कि घर में आप खुद बना सकते हैं और यह नुस्खा सफेद दाग को हटाने के लिए बहुत मददगार साबित होगा

सफेद दाग त्वचा पर क्यों होते हैं इसका कोई विशेष कारण साफ-साफ पता नहीं चल पाया, लेकिन फिर भी कुछ कारण ऐसा है जिसके वजह से सफेद दाग होते हैं एवं आपके शरीर में तेजी से फैलते भी हैं जो सबसे मुख्य कारण है वह है विरोधी भोजन लेना
अगर आप दूध या दही के साथ किसी भी नॉनवेज का साथ में सेवन करते हैं तो आपके शरीर में यह सफेद दाग हो सकती है
कभी भी पसीने वाले शरीर में डीईओ या किसी भी परफ्यूम का प्रयोग ना करें
मिठाई दूध दही का प्रयोग कभी भी आप एक साथ ना करें
अधिक नमक का भी प्रयोग ना करें बिल्कुल भी उससे आपका ब्लड प्रेशर भी पड़ता है और आपके शरीर में दाग होने की संभावना भी ज्यादा बढ़ जाती है
क्या है इसका उपाय
सफेद दाग के लिए नीम एक वरदान है अगर आपके शरीर में ज्यादातर सफेद दाग है तो आप हमेशा नीम खाएं नीम का जूस बनाकर पिए और साथ ही नीम अपने त्वचा के पास ही रखें और ज्यादातर नीम का ही प्रयोग करें चाहे वह बात नहाने की हो या खाने की |

अन्य समाचार