लखनऊ. देश में पहले से ही बेरोजगारों की कमी नहीं है। ऊपर से कोरोना की महामारी ने इसमें और इजाफा कर दिया है। अफसोस की बात तब हो जाती है, जब सरकार नौकरियां निकालती है और इन बेरोजगारों को वक्त पर उनकी जानकारी तक नहीं मिलती है। इसीलिए हम पूरी कोशिश करते हैं कि नई सरकारी भर्तियों से जुड़ी हर जरूरी जानकारी उन लोगों तक पहुंचाते रहें जिनके लिए ये सबसे जरूरी है।
अब इसी कड़ी में यूपी में नौकरी करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि यूपी में ट्रैफिक पुलिस बनने की चाहत रखने वाले युवाओं को बहुत जल्द एक अच्छी खबर मिल सकती हैं। क्यों की यूपी में ट्रैफिक पुलिस की बंपर भर्ती होने जा रही हैं। इसको लेकर विभाग की ओर से तैयारी शुरू हो चुकी हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ट्रैफिक के लिए अलग से व्यवस्था करते हुए पुलिस कर्मियों की भर्ती कराई जाए ताकि सड़क दुर्घटना रोकने में आसानी हो सके। साथ ही साथ सीएम योगी ने कहा की यूपी में ओवर स्पीडिंग व गलत दिशा में ड्राइविंग रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की भर्ती की जाये।
सीएम योगी ने कहा की उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं रोकने के लिए कार्य योजना बनायी जाए। परिवहन अथवा गृह विभाग इसका नोडल विभाग हो ताकि इस समस्या से छुटकारा मिल सके। सीएम योगी ने आदेश के बाद यूपी में टैफिक पुलिस के पदों पर बहुत जल्द बहाली निकल सकती हैं और युवाओं को सरकारी नोकारी करने का मौका मिल सकता हैं।