बिग बॉस 14 के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट बनी निक्की तंबोली, मिली ये खास पॉवरRelated Story

बिग बॉस 14 के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट बनी निक्की तंबोली, मिली ये खास पॉवर

बिग बॉस 14 की शुरुआत हो गई है और तूफानी सीनियर्स, फ्रेशर्स को देखना दर्शकों को खूब रास आ रहा है। घर में पहले ही हफ्ते ढेर सारा ड्रामा, लड़ाई, झगड़े और दोस्ती देखने को मिली। बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार में पहले कंफर्म कंटेस्टेंट की अनाउंसमेंट कर दी गई है। टास्क और सीन‍ियर्स के फैसले पर मुहर लगाते हुए शो के होस्ट सलमान खान ने पव‍ित्रा पुन‍िया और निक्की तंबोली के बीच निक्की को घर का पहला कंफर्म कंटेस्टेंट घोष‍ित किया है। इसी के साथ उन्होंने इस कंफर्म सदस्य को मिलने वाली सुव‍िधाओं का भी ऐलान किया।

Chance milte hi @nikki_tamboli ne kar diya BB mall khaali aur @beingsalmankhan ne di unke future boyfriend ko ek zaroori advice! Dekhiye poora episode aaj raat 9 baje. Catch it before TV on @vootselect #BB14 #BiggBoss #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #WeekendKaVaar
A post shared by Colors TV (@colorstv) on Oct 10, 2020 at 3:29am PDT

बिग बॉस की कंफर्म कंटेस्टेंट बनने के साथ ही उन्हें एक और फायदा मिला। अब उन्हें सीन‍ियर्स की तरह ही घर की सारी सुव‍िधाएं मिलेंगी। यानी उन्हें ना खाने-पीने में रोक टोक होगी और ना ही मॉल या अन्य लग्जरी आइटम के इस्तेमाल करने में। घर के बाकी सदस्य फिलहाल टीबीसी यानी टू बी कंफर्म्ड ही हैं जिनमें से किसी एक सदस्य का रव‍िवार को एलिमिनेशन होगा।
बात करें निक्की तंबोली की तो बिग बॉस के घर में आते ही ने उन्होंने सभी लोगों को काफी परेशान किया। कभी बिग बॉस मॉल से सामान लेने तो कभी घर के काम को लेकर उनके नखरे, बिग बॉस के बाकी सदस्यों के लिए परेशानी का सबब बने, लेक‍िन इनमें निक्की ने कहीं भी गेम खेलने में ढ‍िलाई नहीं दिखाई। वो शुरुआत से ही अपने लिए खेलती नजर आईं। बिग बॉस के दिए टास्क में भी वे अच्छा परफॉर्म करती रहीं। उन्होंने पहले हफ्ते के आख‍िरी टास्क को जीतकर खुद को इम्यून किया जिसमें उनकी कंपटीटर पव‍ित्रा पुनिया रहीं। दोनों ही घर के कंफर्म सदस्य की ट‍िकट पाने की होड़ में थे, लेक‍िन अंत में सीन‍ियर्स ने निक्की का गेम देखते हुए उन्हें हरी झंडी दिखाई।

Related Story

अन्य समाचार