आईपीएल-13 : बेंगलोर ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

दुबई, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने यहां के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जारी आईपीएल के 13वें सीजन के 25वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।विराट कोहली की टीम पांच मैचों में तीन जीत और दो हार लेकर छह अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें नंबर पर है।

वहीं, तीन बार की चैंपियन चेन्नई की टीम छह मैचों में दो जीत और चार हार के साथ चार अंक लेकर छठे नंबर पर है।
चेन्नई की टीम ने पिछले आठ मुकाबलों में सात बार बेंगलोर को मात दी है।
ईजेडए/जेएनएस

अन्य समाचार