संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल): राजस्व कार्यालय से लेकर हल्का कर्मचारियों के आवास में बिचौलियों का दबदबा है। त्रिवेणीगंज प्रखंड मुख्यालय का मुख्य तहसील कचहरी बिचौलिए के भरोसे संचालित है। इस कार्यालय में कागजात तो असली है लेकिन कार्यालय में काम करने वाले लोग नकली। कुछ महीने पहले अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा छातापुर प्रखंड स्थित राजस्व कर्मचारी के कार्यालय में औचक निरीक्षण के दौरान एक बिचौलिए के ऊपर करवाई कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।लेकिन इधर जमावड़ा फिर से लगाना शुरू हो गया है। बल्कि कार्यालय के सभी कागजातों के कथित कस्टोडियन भी यही लोग होते हैं। विडंबना है कि कागजात की जानकारी जितनी इनको होती है शायद उतनी राजस्व कर्मचारी को भी नहीं होती। राजस्व कर्मचारी कार्यालय में हस्ताक्षर को छोड़ कर सभी काम ये बिचौलिए ही करते हैं। इतना ही नहीं जमीन संबधी जितना रिपोर्ट होता है उसे भरना, जांच करना, दाखिल-खारिज के बाद रजिस्टर पर नया जमाबंदी कायम करना, जमाबंदी घटना सहित सभी काम इन्हीं लोगों द्वारा किया जाता है। इस विषय में अंचलाधिकारी से पूछने पर कहा जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।
पशु क्रूरता मामले में दो तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस