शेखपुरा। समस्तीपुर के पटोरी निवासी युवा व्यवसायी विशाल जायसवाल ने सौ किलोमीटर दूर से गाड़ी रिजर्व कर बरबीघा के श्री कृष्ण गोशाला में दो गायों को सुरक्षित पहुंचाया। साथ ही उन्होंने गोशाला के संचालन में मदद का भी भरोसा दिया।
गोशाला के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि समस्तीपुर में दो लावारिस गायों को सुरक्षित बचाया गया और फिर उसे गोशाला में रखने को लेकर विशाल जायसवाल द्वारा इंटरनेट पर सर्च किया गया, जिसमें संयोग से बरबीघा गोशाला का नाम आ गया। फिर उनके द्वारा मेरे मोबाइल पर संपर्क कर सूचना ली गई और अपनी गाड़ी रिजर्व करके दोनों गाय को गोशाला में पहुंचाया गया। उधर सचिन ने बताया कि बरबीघा गोशाला जर्जर अवस्था में है। मवेशियों के खाने की व्यवस्था भी नहीं है। ऐसे में गोशाला कमेटी द्वारा लोगों से सहयोग की अपील की जा रही है। यहां अभी तीन गाय हैं। जिस की सेवा के लिए एक सेवक भी लगे हुए रहते हैं।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस